वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर)
अनुसंधान भवन, 2, रफी मार्ग, नई दिल्ली-110001
विज्ञापन सं.04/2022
| वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर), सीएसआईआर-राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान (सीएसआईआर एनबीआरआई), लखनऊ; सीएसआईआर- भारतीय समवेत औषध संस्थान (सीएसआईआर-आईआईआईएम), जम्मू: सीएसआईआर-भारतीय पेट्रोलियम संस्थान (सीएसआईआर-आईआईपी), देहरादून; सीएसआईआर राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला (सीएसआईआर-एनएमएल), जमशेदपुर और सीएसआईआर-खनिज एवं पदार्थ प्रौद्योगिकी संस्थान (सीएसआईआर आईएमएमटी), भुवनेश्वर- के निदेशक के पद हेतु सीएसआईआर में लागू भत्तों सहित पे मैट्रिक्स के लेवल 15 (रु. 1,82,200- 2,24,100) में आवेदन/नामांकन आमंत्रित करता है।
पात्रता मानदंड एवं अन्य शर्तों के लिए, कृपया सीएसआईआर की वेबसाइट www.csir.res.in पर विस्तृत / पूर्ण विज्ञापन संख्या 04/2022 देखें।
आवेदन/नामांकन पूर्ण बायोडाटा और प्रकाशनों/पेटेंटों आदि की सूची सहित ई-मेल के माध्यम से ई-मेल आईडी drc@csir.res.in पर अथवा डायरेक्टर रिक्रूटमेंट सेल, वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर), अनुसंधान भवन, 2, रफी मार्ग, नई दिल्ली-110001 को डाक द्वारा दिनांक 16.08.2022 को अथवा उससे पहले भेजें।
- CBC 36202/12/0003/2223